![]() |
Image source : Pixabay.com |
स्वतंत्रता दिवस को मनाएं कृतज्ञता के साथ:
आज के इस स्वतंत्रता दिवस पर अगर हम लोग कृतज्ञता बोध ना करें तो यह हमारे तो हमारे लिए बड़ी मूर्खता और शर्म कि बात होगी।
आज का यह Independence Day दिवस किसी विशेष धर्म या जाति के लिए नहीं बल के हम भारतबांसी के लिए है। यह दिवस हम सबके लिए सबसे खास दिनों में एक है। यही वह दिन है जिसके लिए हम हमारे पुरखों ने 200 साल से ज्यादा अंग्रेजों की गुलामी से आजादी पाई, उन लोगों से स्वतंत्रता हासिल की , हिंदू-मुस्लिम- सिख-ईसाई हर कॉम हर जाति के लोग ने अपनी बलिदान देकर, हम तक यह स्वतंत्रता पहुंचाई है ।
हमें भी चाहिए के आज के दिन हम सब मिलकर उन सब वीर,योद्धा,जवान,शहीदों के लिए दिल से आभार व्यक्त करें और उन लोगों की बलिदानों के प्रति सच्ची मन से कृतज्ञ ज्ञापन करें।
उन वीर शहीद – योद्धा जो हमारे देश के लिए हंसते-हंसते अपने जीवन की कुर्बानी दे दी और जिन लोगों की खून से खून के बलिदान से हमें यह स्वतंत्रता नसीब हुई है। हमें चाहिए उन लोगों की बलिदान और कुर्बानी को याद करके उन आत्माओं के प्रति उन वीर योद्धाओं के प्रति के लिए सच्ची धन्यवाद पेश करें और उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। यही सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका है आज के इस स्वतंत्र दिवस को पालन करने का।
तो चलिए आज के इस दिन हम सब मिलकर आभार व्यक्त करते हैं:
Gratitude Affirmation for freedom:
- धन्यवाद हमारे स्वतंत्रता के लिए
- धन्यवाद हमारी आजादी के लिए
- धन्यवाद उन वीर योद्धाओं के प्रति जिनके कुर्बानी से हमें यह स्वतंत्र भारत नसीब हुई
- धन्यवाद हमारे उन वीरों के प्रति जिन्होंने अपनी जीवन की बलिदान दे दी इस स्वतंत्रता के लिए
- धन्यवाद हमारे राष्ट्रपिता के लिए
- धन्यवाद हमारे शहीदों के लिए जिन्होंने अपनी जीवन उत्सर्ग कर दी
- धन्यवाद उन वीर योद्धा और शहीदों के परिवार परिजनों के लिए
- धन्यवाद उन महान व्यक्तित्व के लिए जिनकी बदौलत हमें यह स्वतंत्रता मिली है
- धन्यवाद हर उस व्यक्ति के प्रति जिन्होंने इस स्वतंत्रता हासिल करने में अपना खून की बलिदान दी है
- धन्यवाद हर एक एक पुरुष- स्त्री के प्रति जिन लोगों ने इस स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल थे
- मैं सच्चे दिल से उन सभी महान लोगों के प्रति धन्यवाद का भाव पेश करता हूं जिनकी बदौलत आज हम लोग एक स्वतंत्र जीवन जी पा रहे हैं
- धन्यवाद हमारे उन महान नेताओं , वीर व्यक्तित्व के प्रति जिन लोगों के मार्गदर्शन के बदौलत हमें यह स्वतंत्रता मिली है
- उन सभी वीर योद्धा सेनाओं शहीदों और महान व्यक्तित्व की आत्माओं की शांति के लिए मैं दिल से प्रार्थना करता हूं।
धन्यवाद ।धन्यवाद। धन्यवाद…
जय हिंद। वंदे मातरम …